थाना भवन विधानसभा चुनाव के पिछले परिणामों पर एक नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 07:22 PM (IST)

थाना भवन विधानसभा संख्या-9
शामली जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 9 है थाना भवन। थाना भवन में 2012 के आंकड़ों के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 85 हजार 142 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 780 है। और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हजार 356 है। इस विधानसभा पर हमेशा कांटे की टक्कर रही है। इसलिए ये कहना कि इस बार इस सीट पर कौन जीतेगा, बहुत मुश्किल होगा। क्योंकि यहां मुख्य टक्कर बसपा, बीजेपी और रालोद में होती है. लेकिन रालोद का घटता वजूद इस बात के संकेत देने लगा है कि अब प्रदेश की राजनीति में चौधरी चरण सिंह की यह पार्टी अपने अंतिम दौर में है। लेकिन फिर भी रालोद को कम आंकना भूल ही होगी। क्योंकि रालोद ने इस सीट पर मतदाताओं में अच्छी पकड़ रखी है।

               PunjabKesari

आइए डालते हैं एक नजर विधानसभा के पिछले परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे

16 वीं विधानसभा यानि साल 2012 के चुनावों में यहां बीजेपी के सुरेश कुमार ने रालोद के अशरफ अली खान को बेहद मामूली अंतर से हराया था। सुरेश कुमार को 30.68 फीसदी वोट हासिल हुए थे जबकि रालोद को 30.52 फीसदी। वहीं बीएसपी ने भी इन दोनों दलों को कड़ी टक्कर दी थी। और बीएसपी के प्रत्याशी अब्दुल वारिस खान ने 28.55 फीसदी हासिल किए थे।

               PunjabKesari

15वीं विधानसभा चुनाव 2007 के नतीजे
15 वीं विधानसभा यानि साल 2007 के विधानसभा चुनावों में यहां रालोद के अब्दुल वारिस खान ने बीएसपी के अनूप सिंह को पराजित किया था। बीजेपी के सुरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे जबकि सपा के किरण पाल कश्यप 11.76 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर थे।

               PunjabKesari

14वीं विधानसभा चुनाव 2002 के नतीजे
14 वीं विधानसभा यानि साल 2002 के विधानसभा चुनावों में यहां सपा के किरण पाल ने आरएलडी के जगत पाल को लगभग 19 हजार के अंतर से मात दी थी. इस चुनाव में बीएसपी को महज 16 .27 फीसदी वोट मिला था, और चौथे स्थान पर रही थी। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सोमांश प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे थे।

               PunjabKesari

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static