CM के आदेश के बाद भी नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, वृद्धा लगा रही मदद की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 05:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पोडैया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक वृद्ध महिला उर्मिला के घर पहुंचे और उन्होंने महिला को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिलाया। 

इस बात को पूरे 50 दिन बीत चुके हैं और वह महिला आज भी सीएम की घोषणाओं के पूरा होने के इंतजार में है। इस घटना से यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि जहां मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी महिला की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया गया है वहां बाकी जनता को कौन पूछेगा।

सीएम द्वारा महिला को एलपीजी गैस कनेक्शन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास और बिजली कनेक्शन आदि देने का वादा किया था। उनके आदेश के बाद वृद्धा को गैस कनेक्शन को छोड़कर ओर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई। जिले का कोई कर्मचारी उन घोषणाओं पर जानकारी लेने भी नहीं पहुंचा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static