बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने की शिकायत, पीएमओ कार्यालय ने मांगी रिर्पोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 12:10 PM (IST)

रांचीः प्रधानमंत्री कार्यालय ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 2004 में हुई नियुक्तियों की रिपोर्ट मांगी है। छात्रों द्वारा इससे संबंधित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्यपाल को दी गई। 

छात्रों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि नियमित तरीके से नियुक्तियां नहीं हुई है। उनका कहना है कि घोषित पदों से अधिक पदों पर नियुक्तियां हुई है और इस प्रक्रिया में कई ऐसे आवेदकों की भी नियुक्ति की गई है जो तय की गई उम्र से अधिक के है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाए कि शिक्षा की अनिवार्य योग्यता में भी अनियमितता का उपयोग किया गया है।

विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री कार्यालय का पत्र आने के उपरान्त छात्रों को अपनी बात रखने के लिए कहा गया। उनका कहना है कि जाति प्रमाण पत्र गलत होने के बावजूद भी विषय वस्तु विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static