NH-75 पर स्थित डूडंगी पुल टूटा, प्रशासन पर खड़े हुए कई सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 05:48 PM (IST)

लातेहारः एनएच-75 पर स्थित डूडंगी पुल टूट गया है जिसके चलते प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह पुल 25 साल में ही टूट गया।

जानकारी के अनुसार डूडंगी पुल का निर्माण 1992 में गढ़वा विधायक सतेंद्र तिवारी ने 12 लाख रुपए की लागत से करवाया था। इस दौरान ग्रामीणों ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए घटिया माल का उपयोग कर प्रशासन द्वारा पुल का निर्माण किया गया। 

तीन महीने पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को पुल धसने की सूचना दी थी जिसके चलते प्रशासन ने दो दिनों तक दोनों तरफ के आवागमन बंद कर एनएच के पदाधिकारी को पुल को दुरुस्त कर डायवर्सन बनाकर रास्ते को चालू करने का निर्देश दिया था।

इस मामले में एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static