CM सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल, नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 03:51 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर नवविवाहित जोड़ों से मिलकर उन्हें सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें जातिवाद से ऊपर उठने की प्रेरणा देते हैं। 
PunjabKesari
सीएम ने कहा कि एक शादी करने में लाखों रुपए खर्च हो जाते है और इस तरह की सामूहिक शादी से लाखों रुपए की बचत होती है। उन्होंने कहा कि मैं भी गरीब परिवार से आया हूं और गरीबी की वेदना को समझता हूं। शादी के लिए गरीब लोग अपना घर, गहनें और जमीन तक बेच देते है। इस तरह की शादी से गरीब लोगों को शक्ति मिलती है।
PunjabKesari
रघुवर दास ने कहा कि इन सभी दाम्पत्य जीवन की शुरुआत के लिए सरकार द्वारा 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को एक आन्दोलन के रुप में शुरु करना चाहिए। इसे सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static