CM ने कहा- हमें संपूर्ण भारत को शिक्षित बनाने का लेना होगा संकल्प

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 02:15 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुए। सीएम ने एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं से कहा कि अपने भविष्य के साथ-साथ देश के भविष्य की तरफ भी ध्यान दें और उसकी भी चिंता करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें लोगों के भीतर उमंग, उत्साह और ऊर्जा को भरकर उन्हें जागरूक करना होगा। हमें संपूर्ण भारत को शिक्षित बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में 69 नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार तेजी से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में की जा रही उपलब्धियों से युवाअों को परिचित करवाया। सरकार छात्रों के लिए अॉनलाइन सुविधा दे रही है तथा छात्रों के हित में काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static