झारखंड को पूरी तरह से विकसित करने में जुटी है सरकारः रघुवर दास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 01:37 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पाकुड़ स्थित बजट पूर्व संगोष्ठी के उद्घाटन के उपरान्त देर रात दुमका पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य का विकास हो रहा है। सरकार राज्य को पूरी तरह से विकसित करने में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अब गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का व्यापार नहीं चलेगा। बालू, कोयला और पत्थर जैसा कोई भी गैर कानूनी व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार द्वारा सब्सिडी सिस्टम लागू करने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जल्द ही इसे समाप्त करके चैन की सांस लेगी। 

बता दें कि इससे पूर्व रघुवर दास ने संगोष्ठी में कहा कि सरकार विकास के कार्यों में बाधा बनने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के साथ-साथ गरीबों को घर भी देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static