छठ पर्व पर CM पहुंचे कार्यकर्त्ता के घर, ग्रहण किया प्रसाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 03:15 PM (IST)

जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास छठ पर्व पर बुधवार को सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे। शाम को उन्होंने टिनप्लेट में अपने विशेष अधिकारी राकेश चौधरी के घर पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। 

इसके बाद उन्होंने भालूबासा जाकर भाजपा कार्यकर्त्ता महादेव के घर पर प्रसाद खाया। इसके बाद सीएम सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की सुविधा का जायजा लेने पहुंचे।

बता दें कि सीएम सूर्य मंदिर में गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे। उनके साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, गुंजन यादव समेत अन्य कार्यकर्त्ता भी शामिल होंगे। 

जानकारी के अनुसार छठ पर्व 24 से 27 अक्तूबर तक झारखंड के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी मनाया जा रहा है। पहले दिन इस त्यौहार की शुरुआत नहाय खाय से होती है। दूसरे दिन खरना मनाया जाता है। इस त्योहार में श्रद्धालु तीसरे दिन डूबते सूर्य को और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करते है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static