चारा घोटाले मामले में CBI के तीन विशेष कोर्ट में लालू ने लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 05:29 PM (IST)

रांचीः चारा घोटाले मामले में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के 3 विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई। लालू ने कोर्ट में आवेदन दाखिल कर कहा कि उनके बचाव में गवाही की प्रक्रिया समाप्त की जाए, अब वह इस मामले में गवाही नहीं कराना चाहते।

अदालत में लालू के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए उनका बचाव साक्ष्य बंद कर दिया गया। चारा घोटाला के अन्तर्गत देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में लालू प्रसाद ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए।

लालू प्रसाद ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में उपस्थित हुए। बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को निर्धारित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static