झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 10:39 AM (IST)

रांचीः झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए 12 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे जबकि 13 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे जबकि 23 मार्च को मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्य मतदाता हैं।

बता दें कि कांग्रेस के प्रदीप कुमार बालमुचू और झामुमो के संजीव कुमार का राज्यसभा का 6 वर्ष का कार्यकाल अगले महीने अप्रैल में समाप्त हो रहा है और उनके स्थान पर यह चुनाव करवाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static