भूख से हुई बच्ची की मौत पर विपक्ष ने कसा रघुवर सरकार पर तंज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 05:54 PM (IST)

रांचीः झारखंड के सिमडेगा में भूख से हुई बच्ची की मौत के मामले पर विपक्ष नेता हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह दर्दनाक हादसा उनकी सरकार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

गाैरतलब है कि सिमडेगा जिले के एक गांव बस्तीटोली में 11 साल की बच्ची संतोषी कुमारी की भूख से माैत हाे गई। मृतक बच्ची के मां का आराेप है कि परिवार का राशन कार्ड आधार से लिंक ना होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया जिसकी वजह से उन्हें राशन नहीं मिला। घर में खाना न हाेने के कारण मासूम बच्ची की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारियों का कहना था कि बच्ची की मौत बीमारी से हुई है। पीड़िता के आराेप काे झूठा बताकर अधिकारी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static