पंचायत के मुखिया ने दंपत्ति को किया अपमानित, पत्‍नी पर लगाया बदचलन होने का आरोप

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 04:26 PM (IST)

धनबाद(नीरज कुमार): झारखंड के धनबाद जिले से मानवता को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है। गांव के मुखिया द्वारा एक दंपत्ति को घर बुलाकर सारी हदें पार करते हुए अपमानित किया गया। दंपत्ति द्वारा मानवाधिकार का हनन करने की शिकायत कालुबथान ओपी थाने में दर्ज करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार, धनबाद के निरसा प्रखंड आंखद्वारा गांव के निवासी गोपाल कुम्भकार तथा उसकी पत्नी को पंचायत के मुखिया सष्टि सिंह द्वारा घर बुलाया गया। उसके बाद मुखिया के समर्थकों ने पीड़ित के मुंह पर कालिक पोत कर उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया। 

पीड़ित द्वारा जब इस सजा का कारण पूछा गया तो पंचायत के मुखिया ने पीड़ित की पत्नी को वैश्या और बदचलन कहा और बताया कि उसको इसी बात की सजा दी जा रही है। पीड़ित दंपत्ति द्वारा इसकी शिकायत कालुबथान ओपी थाने में की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static