राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने CM से की मुलाकात, डीबीटी को लेकर मांगा सुझाव

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 11:32 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से गुरुवार को राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने मुलाकात की। सदस्यों ने नगड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शुरू हुए डीबीटी (प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण योजना) के अनुभव का अध्ययन करते हुए जनता के हित में क्या बेहतर है। इसे किस रूप में सारे राज्य में लागू किया जा सकता है, इस पर सीएम से सुझाव मांगा है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीबीटी के लागू होने से लाभुकों को सुविधा होगी। जन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आयोग के सदस्य अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static