2022 तक सभी गांवों को पाइप लाइन से मिलेगा शुद्ध पेयजलः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 01:08 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक सभी गांवों को पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार 1100 करोड़ रुपए केवल शुद्घ पेयजल उपलब्ध करवाने पर खर्च कर रही है।

मुख्यमंत्री गुरुवार को नेतरहाट स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल को कई तोहफे दिए। उन्होंने कहा कि नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर राज्य में तीन स्कूल बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में फिल्टर प्लांट भी लगाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने स्कूल के अॉडिटोरियम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नेतरहाट स्कूल राज्य का गौरव है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static