छठ पूजा के उपलक्ष्य पर प्रशासन हुआ सतर्क, साफ-सफाई का रखा खास ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 07:02 PM (IST)

रांचीः राज्य में छठ पूजा के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवक और सुरक्षा बल के जवानों ने साफ सफाई की तरफ खास तौर पर ध्यान दिया है। सभी छठ घाटों पर सफाई हो चुकी है और दुकानों पर भी सजावट देखने को मिल रही है।

सूर्योपासना के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य गुरुवार शाम में डूबते सूरज को दिया जाएगा और शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 

एचईसी के मुख्य नगर प्रशासक हेमंत कुमार गुप्ता ने लोगों से यह आग्रह किया कि स्वच्छता और अनुशासन को बनाएं रखें। वहीं सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी सहित सारे तालाबों पर छठ घाट तैयार कर लिए गए हैं।

जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी तरह के प्रबंध किए जा चुके है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सभी अपने परिवार सहित पूजा में शामिल हो तथा पानी की गहराई से सतर्क रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static