स्टार्टअप एवं नई खोज की दिशा सही होनी चाहिए: सरयू

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 03:36 PM (IST)

रांचीः झारखंड के संसदीय कार्य, खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा कि नए बदलाव और नई चुनौतियों के मद्देनजर नई खोज की दिशा सही होनी चाहिए।

राय ने स्टार्टअप्स और नवाचार पर आयोजित कॉन्क्लेव में कहा कि समय बदल रहा है, स्टार्टअप और नवाचार की बात हो रही है। इसमें इस बात ध्यान रखा जाना भी जरूरी है कि नई खोज की दिशा सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीक ने सबको बदलने पर विवश किया है। निजी क्षेत्र में अधिक बदलाव दिखा है। विज्ञान और तकनीक ने नए आयाम दिए हैं।

इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं वह समाज हित में कितना उपयोगी साबित होगा। मंत्री ने कहा कि कृषि तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत है। युवा वर्ग स्टार्टअप और नवाचार के जरिए बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह कार्य सकारात्मक ढंग से हो ताकि बदल रहे समय में वह सफलता की नई कहानी एवं उदाहरण पेश कर सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static