नोएडा: दो निजी कंपनियों ने 46 सरकारी स्कूलों को गोद लिया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:28 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 2 निजी कंपनियों ने 46 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को गोद लिया है। इन स्कूलों में ये कंपनियां सभी आधुनिक सुविधा मुहैया कराएगी।

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह और नोएडा के विधायक पंकज सिंह की उपस्थिति में मंगलवार सुबह सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय में इस बाबत दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण ने बताया कि डीएलएफ 20 प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प कराएंगी, जबकि पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड 26 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।

उन्होंने बताया कि ये कंपनियां स्कूलों में शौचालय का निर्माण, पेयजल, फर्नीचर तथा स्मार्ट क्लासेज, कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराएंगी। यह कंपनियां प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों को भी प्रशिक्षित करेंगी। डीएम के मुताबिक, 110 प्राथमिक स्कूलों को इससे पूर्व विभिन्न कंपनियों ने गोद लिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static