सरकारी मशीनरी के दबाव में ठीक से नहीं हुआ मुख्तार अंसारी का इलाज: अफजाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:41 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने विभिन्न मुकदमों के सिलसिले में जेल में बंद अपने विधायक भाई मुख्तार अंसारी का सरकारी मशीनरी के दबाव में ठीक ढंग से इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। पिछले दिनों मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा था। अफजाल ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि गत 9 जनवरी को बसपा विधायक मुख्तार को बांदा जेल में ही दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुॢवज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था। उनकी चिकित्सा जांच में उन्हें दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई थी। डाक्टरों ने उन्हें 72 घंटे तक निगरानी में रखने की बात कही थी, लेकिन जल्दबाजी में सिर्फ 40 घंटे के अंदर ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पूर्व सपा सांसद ने कहा कि 11 जनवरी को जल्दबाजी में बिना समुचित दवा-इलाज किए, मुख्तार को अस्पताल से छुट्टी देकर सड़क मार्ग से बांदा जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि सरकारी मशीनरी के दबाव के कारण मुख्तार का एसजीपीजीआई में ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया। अफजाल ने राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया ब्रजेश सिंह वाराणसी का रहने वाला है। उसे वाराणसी की ही जेल में रखा गया है। वहीं, मुख्तार को गम्भीर बीमारी के बावजूद 400 किलोमीटर दूर बांदा जेल भेजा गया है, जबकि बांदा में उनके खिलाफ कोई मुकदमा भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्तार पर मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और आगरा में मुकदमे चल रहे हैं, लिहाजा उनकी सरकार से मांग है कि उनके भाई को इन्हीं जिलों या फिर ऐसी जगह की जेल में रखा जाए, जहां किसी आपात स्थिति में उन्हें आसानी से इलाज मिल सके। उल्लेखनीय है कि मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को गत 9 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां से शुक्रवार उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह बांदा जेल पहुंच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static