BJP की मेयर प्रत्याशी और मंत्री नंदी की पत्नी की संपत्ति होगी नीलाम, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 10:29 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद की निर्वतमान मेयर और वर्तमान में बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी की करोड़ों की संपत्ति नीलाम होने जा रही है। बता दें कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता इलाहाबाद में अभी तक महापौर थीं। दोनों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामा था।

दरअसल एक कर्ज अन्नपूर्णा ट्रेडर्स और मुक्ता मिश्रा के नाम पर लिया गया था। इस कर्ज में जमानतदार के तौर पर नंदी और अभिलाषा के नाम हैं। पिछले साल 2016 की जनवरी तक कर्ज 4 करोड़ 73 लाख रुपए हो गया, लेकिन इसे तय समय सीमा में चुकाया नहीं गया।

जिस कारण बैंक ने अभिलाषा गुप्ता की अचल संपत्ति जब्त कर नीलाम करने का नोटिस जारी किया है। उन्हें बैंक आॅफ बड़ौदा की बहादुरगंज शाखा की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें 22 दिसंबर को नीलामी की सूचना है। नीलाम होने वाली संपत्ति की कीमत 8 करोड़ रुपए आंकी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static