CM ने भूमिहीन परिवारों को भूमि देने का लिया निर्णय

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 12:16 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कैबिनेट की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास भूमि नहीं है, उन्हें सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। गरीब लोगों के लिए यह एक कल्याणकारी फैसला है। 

सरकार ने निर्णय लिया कि जो परिवार 1985 से पहले के जिन जमीनों पर रह रहे है, उन्हें वहीं पर रहने दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जिन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के पास 2 एकड़ से कम भूमि है, उन्हें भूमिहीन माना जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा खेती के लिए 5 एकड़ जमीन और रहने के लिए 12.5 डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि सरकार द्वारा सर्वेक्षण में यह पाया गया कि 6 लाख 41 हजार एकड़ जमीन सरकारी गैर मंजूर जमीन है, जहां पर बाद में हजारों लोग बस गए है। रघुवर सरकार ने यह फैसला किया है कि उन्हें अपनी जमीन से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static