सीएम ने वित्त मंत्री के समक्ष ग्रीन बोनस दिए जाने का रखा प्रस्ताव

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 04:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की। 

इसके साथ-साथ सीएम और वित्त मंत्री के मध्य पर्यटन उद्योग, हॉस्पिटैलिटी और चार धाम अॉल वेदर रोड पर भी चर्चा की गई। सीएम ने हिमालयी राज्यों को पर्यावरणीय सेवा में योगदान देने के लिए ग्रीन बोनस दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए वित्त मंत्री से बातचीत की। इस बैठक में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static