CM बजट पूर्व संगोष्ठी में जनता की राय लेने पहुंचे चतरा

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:49 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बजट पूर्व संगोष्ठी के चलते राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर जनता से मुलाकात कर रहें हैं। मुख्यमंत्री इस संगोष्ठी के तहत बजट संबंधी लोगों की राय जानकर जनता की उम्मीदों के अनुसार बजट बनाने का प्रयास कर रहें हैं। 

मुख्यमंत्री ने इससे पहले पाकुड़ और गढ़वा में जाकर लोगों से मुलाकात करके उनकी राय प्राप्त कर ली है। जनता ने संगोष्ठी में बहुमूल्य सुझाव दिए। इसी क्म में सीएम गुरुवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा में जनता से बजट संबंधी राय लेने पहुंचे। 

बजट पूर्व संगोष्ठी में जनता ने दिए सुझाव 
लोगों ने बजट पूर्व संगोष्ठी में मुख्यमंत्री के समक्ष अुपनी राय प्रकट की। सभा में उपस्थित बेला मुर्मू ने कहा कि उज्ज्वला योजना से गांव की महिलाएं खुश हैं, लेकिन पंचायत स्तर पर रोजगार के लिए भी सरकार कुछ करे। इसके अतिरिक्त जोईदास गुप्ता का कहना है कि उनके गांव में सड़कों के किनारे रोशनी नहीं होती। जिसके लिए उन्होंने LED लाइट लगाने का सुझाव दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static