लोकायुक्त विधेयक को सदन में जल्द किया जाएगा पेशः वित्त मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 06:39 PM (IST)

नैनीताल( भूपेन्द्र भण्डारी): नैनीताल पहुंचे संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने गैरसैंण में हुए सत्र में लोकायुक्त विधेयक पर चर्चा न किए जाने के विपक्ष के सवाल पर कहा कि लोकायुक्त विधेयक का ड्राफ्ट चयन समिति को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जब भी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस ड्राफ्ट को रखे जाने का निर्णय होगा तो लोकायुक्त विधेयक को सदन में पेश किया जाएगा।

इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आम जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के आदेश भी दिए। उन्होंने विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट पास होने पर कहा कि यह सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक है। 

प्रकाश पंत ने कहा कि बजट के पास होने से राज्य के किसी भी विभाग में काम करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। इसके अलावा प्रति माह विभागों के बजट के आवंटन की प्रक्रिया के साथ-साथ देखरेख भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static