उत्तराखंडः मदरसों में हो रही संस्कृत पढ़ाने की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 05:48 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उत्तराखंड मदरसा वैल्फेयर एसोसिएशन ने मांग रखी थी कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में संस्कृत भाषा पढ़ाया जाना निश्चित किया जाए।

राज्य के 100 से अधिक मदरसों में जल्द ही संस्कृत भाषा के साथ-साथ वेद और कुरान की आयतें एक साथ पढ़ाने की तैयारी है। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के मदरसों में जल्द ही संस्कृत की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। 

मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार अखलाक अहमद ने कहा कि सिलेबस कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। उनका कहना है कि मदरसों में बच्चे अरबी, फारसी और उर्दू के साथ-साथ अगर संस्कृत भाषा और ग्रंथों का भी अध्ययन करेंगे तो इससे जानकारी में वृद्धि होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static