अखिलेश यादव ने बताई सपा के करारी हार की असली वजह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 04:04 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सार्वजनिक रूप से पहली बार स्वीकार किया कि पारिवारिक लड़ाई भी राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के हार का कारण बनी। 

अखिलेश यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि पार्टी की हार के कारणों में एक कारण पारिवारिक लडाई है, लेकिन यह भी सही है कि उनके परिवार की लडाई को मीडिया में ज्यादा हाईलाइट किया गया। किसके परिवार में झगडा नहीं होता, लेकिन मेरे परिवार के झगडे को खूब दिखाया और छापा गया।’

एक सवाल के जवाब में तिलमिलाये अखिलेश यादव ने प्रश्न पूछने वाले पत्रकार से कहा, ‘क्या आपने पार्टी का संविधान पढ़ा है। चुनाव आयोग के नियमों को पढ़ा है।’ उनसे पूछा गया था कि तीन महीने में पार्टी का अध्यक्ष पद मुलायम सिंह यादव को सौंपने की बात आपने कही थी। 

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी बंधुओं को गत जून में पार्टी में शामिल किये जाने के बाद से पार्टी में उठा विवाद चरम पर पहुंच गया था। आलम यह था कि कई मौकों पर अखिलेश समर्थकों ने मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ भी नारेबाजी कर डाली। 
करीब छह महीने तक चले यादव परिवार का विवाद सुर्खियों में रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static