स्वदेशी समृद्धि कार्ड लाएंगे बाबा रामदेव, यूजर्स को मिलेगा मुफ्त में 5 लाख का बीमा

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 12:22 PM (IST)

लखनऊ: योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि लगातार हर तरह के कारोबार में पैर पसार रही है। मंगलवार को ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया है। इसके साथ ही अब उन्होंने पतंजलि के लिए डिजिटल पेमेंट मोड तैयार कर लिया है। इसके लिए वह स्वदेशी समृद्धि कार्ड ला रहे हैं। इस कार्ड को गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार इस कार्ड की खासियत यह होगी कि इसमें यूजर्स को पतंजलि के उत्पाद पर खास छूट भी दी जाएगी। साथ ही कार्ड बनवाने वाले को 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा भी दिया जाएगा। दरअसल, स्वदेशी समृद्धि कार्ड डेबिट कार्ड की तर्ज पर ही काम करेगा। इसका इस्तेमाल पतंजलि के स्टोर और आरोग्य केंद्र में भी हो सकेगा।
PunjabKesari
बता दें कि इसके लिए बाकायदा हर रिजस्टर्ड सेंटरों में पीओएस मशीन लगाई जाएगी। खास बात यह है कि इस कार्ड पर भारतीय ध्वज के साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की फोटो होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static