''बाबर के सेनापति ने मंदिरों के बीच बनवाई थी मस्जिद''

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:16 PM (IST)

लखनऊः अभी आयोध्या स्थित राम मंदिर और मस्जिद विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इसी मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को को शिया बोर्ड ने कहा,16वीं शताब्दी की शुरुआत में बाबर के सेनापति ने मंदिरों के बीच में मस्जिद का निर्माण कराया था और यहीं से हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच विवाद की नींव रखी गई।

बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि मीर बाकी बाबर की सेना का कमांडर था। वह शिया था और उसे हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ मुगल सेना का इस्तेमाल किया और 1528-29 में मंदिरों के बीच में एक बड़ी मस्जिद बनवाई। उसने झगड़े की जड़ पैदा करने का काम किया। 

बोर्ड का यह बयान सुप्रीम कोर्ट में उसकी ओर से दिए गए उस हलफनामे के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि मस्जिद को अयोध्या में विवादित भूमि से पर्याप्त दूरी पर मुस्लिम बहुत इलाके में बनाया जा सकता है। 

इतना ही नहीं बोर्ड ने 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट को सौंपे हलफनामे में यह भी कहा था कि बाबरी मस्जिद की जमीन उसकी संपत्ति है। एेसे में उसके पास ही इस जमीन से संबंधित विवाद के निपटारे का अधिकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static