भेल ने बनाया 800 मेगावाट का सुपर जनरेटर

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 07:51 PM (IST)

देहरादून/ब्यूरो। बीएचईएल हरिद्वार ने 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर तैयार कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस जनरेटर की आपूर्ति आंध्र प्रदेश पॉवर जनरेशन कॉर्पोरेशन (एपीजेको) के कृष्णापटनम थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के लिए की गयी है। एपीजेको (थर्मल) के निदेशक एम.पी. सुन्दर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जनरेटर को रवाना किया।

 

महाप्रबंधक (ईएम) ए.के. साहा ने कहा कि यह संस्थान के सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत नतीजा है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए महाप्रबन्धक प्रभारी (हीप) संजय गुलाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि सुपर क्रिटिकल जनरेटर के निर्माण में उच्च तकनीकी दक्षता तथा कौशल जरूरी होता है। 

 

27 केवी पर बिजली उत्पादन करता है जनरेटर
यह जनरेटर सबसे अधिक वोल्टेज 27 केवी पर विद्युत उत्पादन करता है। अति आधुनिक तकनीक से निर्मित 800 मेगावाट जनरेटर में कॉपर की जगह स्टील के होलो कंडक्टर्स का प्रयोग किया गया है। इसका डिजाइन, निर्माण तथा टेस्टिंग का काम पूरी तरह से हरिद्वार इकाई में ही किया गया है। इसके ट्रांसपोर्टेशन के लिये विशेष चौड़ाई वाले 24 एक्सल के ट्रेलर का प्रयोग किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static