शहरी गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार जल्द दूर करेगी मकान की समस्या

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 07:23 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत उत्तर प्रदेश में शहरी इलाकों के गरीबों को जल्द ही 70 हजार 784 और मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। 

आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि पीएमएवाई (शहरी) के तहत उत्तर प्रदेश में शहरी निर्धनों के लिए 70,784 और मकान उपलब्ध होंगे। आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में शहरी निर्धनों के लिए 3,528 करोड़ रुपये के निवेश से 70,784 अतिरिक्त सस्ते मकानों के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है।

इस परियोजना के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 1,062 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शहरी आवास और गरीबी उपशमन मंत्री एम. वेंकैया नायडू के बीच बैठक के बाद राज्य सरकार ने 145 शहरों में सस्ते मकान बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसका अनुमोदन कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के लिए राजीव आवास योजना के तहत 41,254 मकानों के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static