बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा-हर त्यौहार से पहले जलाओ पाकिस्तान का झंडा

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 04:26 PM (IST)

आगरा: आगरा के मेयर व बीजेपी नेता इंद्रजीत आर्या ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है। शहर के एक कार्यक्रम में आर्या ने लोगों को हर त्यौहार से पहले पाकिस्तान का झंडा जलाने को कहा है। उनके इस बयान का वीडियो यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो हुआ है। खबरों के मुताबिक शहर में एक कार्यक्रम के दौरान शूट किया गया यह विडियो लगभग 4 दिन पुराना है।

इस बारे में जब बीजेपी नेता से बात की गई तो उन्होंने अपने दिए गए बयान को सही ठहराया। आर्या ने कहा, ‘हमारी सेना सीमा पर पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, ऐसे में यह हर नागरिक का परम कर्तव्य है कि वे हर त्यौहार से पहले पाकिस्तानी झंडा जलाकर उन्हें सबक सिखाएं।’

लोगों को अपने बच्चों को भी यह सिखाना चाहिए
आर्या ने यह भी कहा कि लोगों को अपने बच्चों को भी यह सिखाना चाहिए। यह कार्यक्रम ताज सिटी में हिंद-बलोच फोरम द्वारा कराया गया था। यह वाराणसी का एक ऑर्गनाइजेशन है। 20 जून को बलूचिस्तान की आजादी के संघर्ष में भारत की भूमिका पर चर्चा के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

हर फंक्शन के उद्घाटन में जलाया जाय पाक का झंडा
आर्या ने कहा, ‘सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि पाकिस्तान का झंडा तो हर फंक्शन के उद्घाटन के समय जलाना चाहिए। इससे देश में पाकिस्तान का समर्थन कर रहे लोग तो बाहर होंगे ही, पाकिस्तान के लिए भी जोरदार चांटा साबित होगा।’

आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान
मेयर ने आगे कहा, 'कश्मीर के नाम पर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान भारत-चीन के बीच संघर्ष भी बढ़ा रहा है। हम बलूचिस्तान को उसके आजादी के संघर्ष में मदद करेंगे और ऐसा कर के हम पड़ोसी देश से कश्मीर में अशांति फैलाने का बदला लेंगे।'

पाक के हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
आर्या ने कहा, 'हमने शपथ ली है कि हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। हम इस मामले में झंडे जलाकर जागरूकता फैलाएंगे और अपने इस अभियान को पूरे भारत में शुरू करेंगे। जब तक हम हाथ नहीं मिला लेते, जब तक हमारे बच्चे अपना गुस्सा नहीं जाहिर करेंगे, तब तक पाकिस्तान को सबक नहीं मिलेगा।'

बता दें कि इसी साल फरवरी में आर्या 2 साल बाद दोबारा बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने साल 2012 में बीजेपी से मेयर चुनाव जीता था लेकिन वह 2014 में आम चुनाव से कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static