BJP महिला सांसद की SP को धमकी, कहा-सुधर जाओ वर्ना खाल खिंचवा लेंगे

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 03:11 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत का विवादित बयान सामने आया है। पुलिसवाले का व्यवहार पसंद नहीं आया तो उन्होंने कैमरे के सामने ने ही धमकी दे डाली। प्रियंका ने फोन पर पुलिस अधिकारी धनंजय सिंह को धमकाते हुए कहा, ‘‘मैं सारी मलाई (गैरकानूनी कमाई) बाहर निकाल लूंगी, और खाल भी खिंचवा लूंगी।’’

मीडिया के सामने भी शब्दों से नहीं पलटीं
बाराबंकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह से कहे गए उनके कथित धमकी-भरे शब्दों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भी सांसद अपने शब्दों से नहीं पलटीं। प्रियंका सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा, "पिछली सरकार में उन लोगों में बहुत कमा लिया है। अगर ढंग से काम नहीं करेंगे, तो खाल उतार देंगे।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार। जो भी बढिय़ा काम करेंगे, सिर्फ वही जिले में रहेंगे। अगर उनके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, और उनका रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा।’ 

कत्ल के मामले की जांच के सिलसिले में किया था फोन
महिला सांसद ने कहा कि उन्होंने इस पुलिस अधिकारी को कत्ल के एक ऐसे मामले की जांच के सिलसिले में फोन किया था, जिसकी तहकीकात उनकी निगरानी में हो रही थी। फोन पर हुई बहस के दौरान पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से सांसद से कहा, ‘मैं पुलिस वाला हूं... मुझे मालूम है, मैं क्या कर रहा हूं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static