केदारनाथ ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, लगातार हो रही बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 04:35 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते ठंड बहुत अधिक बढ़ गई है। सोमवार से ही पहाड़ी इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में बीते 15 घंटों से बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ के अतिरिक्त बद्रीनाथ धाम, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी लगातार बर्फबारी जारी है।

बर्फबारी के कारण सभी स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। इस बर्फबारी के चलते आपदा विभाग के सचिव अमित सिंह नेगी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क को साफ करने के लिए मशीनों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस बात का खास ख्याल रखा जाए। 

जहां एक तरफ इस बर्फबारी से ठंड में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी हुई है वहीं दूसरों तरफ दूर-दूर से आए पर्यटकों के लिए यह नजारा जन्नत से कम नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static