पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद बसपा में शामिल, मायावती के सम्मान से हुए गदगद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 04:27 PM (IST)

सहारनपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद अपने पुत्र शादान मसूद एवं पौत्र शायान मसूद के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) से नाता तोड़ आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मे शमिल हो गए। 

मसूद ने अपने पुत्र और पौत्र के साथ दो दिन पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ मे उनके आवास पर मुलाकात की थी। वह मायावती द्वारा दिये गए सम्मान से गदगद थे। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि वह अब दलित और मुस्लिम बाहुल्य इस जिले में दलित मुस्लिम समीकरण को मजबूत करने का काम करेगें। 

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा सहारनपुर जिले में अपना खाता भी नही खोल पायी थी जबकि 2012 में हुये चुनाव में सात मे से उसके चार विधायक चुने गए थे। मसूद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते एमबीबीएस प्रवेश घोटाले मेें सजायाता है और न्यायालय से जमानत पर चल रहे है। उनके पुत्र शादान मसूद की लोकसभा चुनाव 2014 मे सपा के टिकट पर जमानत जब्त हो गई थी। इससे पहले 2009 में रशीद मसूद बसपा उम्मीदवार जगदीश राणा से खुद भी लोकसभा चुनाव हार गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static