सेना से चुराए कारतूसों के साथ देहरादून में चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 09:24 AM (IST)

देहरादून/टीम डिजिटल। पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर कैंब्रियन हॉल स्कूल पुलिया के पास से तीन महिलाओं सहित चार लोगों को आठ हजार से अधिक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किए गए चारों लोग बिहार के मूल निवासी बताए जा रहे हैं, जो देहरादून में कुछ दिनों से रह रहे थे।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके पास बरामद किए गए कारतूस हम लोगों ने मद्रास की 21  बटालियन बिलासपुर कांडली से चुराए थे।

 

रात्रि में गश्त के दौरान थाना कैंट पुलिस व टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुस्तकीम पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर देहरादून को 119 जिंदा कारतूस 7.62 एमएम व 1600 खोका कारतूस 5.56 एमएम, सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून को 2300 कारतूस 5.56एमएम, शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी निवासी लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली देहरादून को 2300 कारतूस 5.56 एमएम तथा पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली देहरादून को 1970 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

 

बरामद असलहों के सम्बंध में थाना कैन्ट पर आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।  इस संबंध में आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से अभियुक्तों से पूछताछ कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static