पंचायती राज दिवस पर बोले CM योगी-चोरी रुकेगी तभी मिल सकेगी 24 घंटे बिजली

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:31 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा, ‘यूपी में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं। बड़ी जिम्मेदारी है। पंचायतों के नाम की एक-एक पाई सिर्फ पंचायतों के ही विकास में खर्च होगी, देश का विकास करने के लिए यूपी को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना साकार होगा। 

मोबाइल एप, यू-ट्यूब चैनल किया लांच 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामोदय मोबाइल एप, पंचायती राज मंत्रालय का यू ट्यूब चैनल लांच किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामोदय संकल्प पत्रिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी , डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या भी उपस्थित रहे। 
               PunjabKesari
कृष्ण और सुदामा के समय हुआ होगा पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन
योगी ने कहा कि कृष्ण और सुदामा के समय पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन हुआ होगा, इससे कोई घूस भी नहीं मांग पाया होगा। उन्होंने कहा कि हमें कैशलेस की प्रेरणा कृष्ण और सुदामा से लेनी चाहिए। कैशलेस ट्रांजेक्शन से ही भ्रष्टाचार खत्म होगा।

चोरी रुकेगी तभी मिल सकेगी 24 घंटे बिजली 
वहीं बिजली चोरी पर सीएम योगी ने कहा कि बिजली चोरी रुकेगी तभी 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जहां बिजली चोरी नहीं होगी, वहां 2018 से 24 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली को लेकर यूपी में वीआईपी कल्चर खत्म होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के बोल-
-हम लालबत्ती संस्कृति के खिलाफ,
-स्मार्ट सिटी के साथ हम स्मार्ट गांव की भी बात करेंगे।
-विकास की प्रक्रिया को हमने आगे बढ़ाने का काम किया. 
-वीआईपी संस्कृति बंद होनी चाहिए।
-2018 तक पूरे यूपी को खुले में शौंच से मुक्त कराएंगे।
-प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करेंगे।
-बुंदेलखंड समेत कई जगह पेयजल की किल्लत दूर होगी।
-गांधी जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
-ग्रामोदय मोबाइल एप भी लांच किया।
-पंचायती राज मंत्रालय का यू ट्यूब चैनल भी लांच किया।
-15 जून कर यूपी की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static