हल्दिया से इलाहाबाद तक जलमार्ग से आकर लोग कुंभ में कर सकेंगे स्नान: केशव मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 08:29 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि केंद्रीय जहाजरानी मंत्रालय ने हल्दिया से वाराणसी तक जलमार्ग का विस्तार कर इसे इलाहाबाद तक करने की स्वीकृति दे दी है जिससे पश्चिम बंगाल से लोग जलमार्ग से आकर कुंभ में गंगा स्नान कर सकेंगे। 

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मौर्य ने कहा, ‘अभी तक भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय के माध्यम से वाराणसी और हल्दिया के बीच में जल परिवहन की व्यवस्था की गई थी। मेरे विशेष आग्रह पर नितिन गडकरी ने 12 जून को इसे इलाहाबाद तक करने का निर्णय किया है। कुंभ मेले के स्नान के लिए यदि कोई बंगाल से आना चाहे तो वह जलमार्ग से आ सकेगा।’

उन्होंने कहा कि 2019 में लगने वाले अर्द्धकुंभ के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया जा रहा है। फिजूलखर्ची रोकने के लिए तीसरे पक्ष से निरीक्षण कराया जाएगा। इलाहाबाद में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए 76 किलोमीटर का एक इनर रिंग रोड उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है, जिस पर [8377]4500 करोड़ की लागत आएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि [8377] 2460 करोड़ लागत से फाफामउ से शहर को जोडऩे वाले सेतु की स्वीकृति हो गई है जिसकी लंबाई चार किलोमीटर होगी। मेरा प्रयास है कि इसका जल्द से जल्द शिलान्यास कर काम प्रारंभ हो। इसी प्रकार से झांसी से चित्रकूट होते हुए इलाहाबाद के लिए चार लेन का मार्ग बनाया जाएगा जिसकी भी स्वीकृति मिल गई है।

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास करियप्पा रोड से एकलव्य चौराहे तक एक आेवरब्रिज स्वीकृत हो गया है। कुंभ से पहले एक दर्जन सेतु इलाहाबाद नगर को मिलेंगे। 80 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम हमने इन 100 दिनों में किया है। मौर्य ने कहा, ‘हमें [8377]10,000 करोड़ केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से मिले है। इससे गांवों आदि में सड़कों को गड्ढामुक्त करने में व्यापक स्तर पर मदद मिलेगी। यह पैसा पहले भी मिल सकता था, लेकिन पहले की सपा सरकार विकास के मार्ग की बाधा बन चुकी थी।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static