UP की कानून व्यवस्था पर शिवसेना ने योगी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 07:46 PM (IST)

मुंबई: उत्तर प्रदेश में चौपट कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने ‘जेवर’ का जख्म और जलालत योगी राज जबाव दो! शीर्षक से लेख लिखकर जवाब मांगा। सामने में लिखा- ‘योगीराज में अपराधी निडर हो गए हैं। रोजाना घट रही आपराधिक घटनाएं इसका उदाहरण है।’ सामना में आगे लिखा- ‘अपराधों की रफ्तार पूर्ववर्ती सरकार से भी तेज हो गयी है।’

शिवसेना ने सामना में लिखा- ‘पीड़ित चीख-चीखकर योगी से सवाल कर रहे हैं- क्या यही है सबका साथ, सबका विकास?’ आगे लिखा गया कि, ‘प्रदेश में हाई स्पीड ट्रेन भले ना चली हो लेकिन अपराधियों के हौसले जरूर ‘हाई स्पीड’ हो गए हैं।’

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा गया कि अगर योगीराज में भी यही हालात होने थे तो अखिलेश सरकार क्या बुरी थी। भाजपा ने राज्य को अपराध मुक्त करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इसका रूप देखने को नहीं मिला। मुख्यमंत्री के इस दावे की पोल दबंग आए दिन खोल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static