गोरखपुर मामले में इस डॉक्टर पर गाज गिरना तय! योगी सरकार ने दिया जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 09:01 PM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी ने आक्सीजन आपूर्ति करने वाली फर्म के साथ ही एक और डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य सरकार ने बच्चों की मृत्यु के बाद जिलाधिकारी राजीव रौतेला को जांच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द देने का आदेश दिया था। 

सूत्रों ने बताया कि रौतेला अपनी रिपोर्ट में डॉ0 सतीश पर स्टाक रजिस्टर में छेड़छाड़ करने और आक्सीजन के बारे में समय पर सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने भी दावा किया है कि आक्सीजन की कमी की वजह से किसी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है लेकिन आपूर्ति में आयी बाधा के लिए आक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म भी जिम्मेदार है। जिलाधिकारी ने आज ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static