कारगिल दिवस: CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने शहीद के परिवारजनों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों को सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के सैनिक स्कूल का नाम कैप्टन मनोज पांडेय होगा। उन्होंने कहा कि हमारा एक धर्म होना चाहिए, वो राष्ट्र धर्म है। सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल के जवानों के घर तक पहुंचने का काम भारत सरकार ने किया।

सीएम ने कहा कि अगर इस बार भारत से जंग हुई तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को सेना ने पाक को पीछे हटने को मजबूर किया था। पाकिस्तान को भय हो गया था कि 1971 में उसके 2 टुकड़े किया था। साथ ही सीएम कहा कि कहीं पाकिस्तान के तीन टुकड़े ना हो जाए, इसलिए वह गिड़गिड़ते हुए अमेरिका के पास गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static