राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार गृह जनपद का दौरा करेंगे रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 02:56 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीरवार से अपने गृह राज्य यूपी की 2 दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। कोविंद उत्तर प्रदेश के रहने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की इस राज्य में यह पहली यात्रा होगी। वह अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के औरांव भी जा सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बन्दोबस्त के बीच 15 सितंबर को वह कानपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार राष्ट्रपति करीब ढाई बजे यहां अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे। इसके बाद वह करीब साढे 4 बजे से 6 बजे तक इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में राष्ट्रपति को रात्रिभोज देंगे। कोविंद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरे दिन दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका 10.15 बजे जाएंगे। इसके बाद वह कुछ चुनिंदा लोगों से राजभवन में मुलाकात करेंगे। दोपहर के भोजन के बाद वह कानपुर में दो कार्यक्रम में भाग लेंगे। 6 बजे लखनऊ आकर वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इस बीच, राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। स्थानीय पुलिस और पीएसी के साथ ही केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनी तैनात की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static