मोदी पहुंचे वाराणसी, नाईक-योगी ने की आगवानी

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 03:45 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। 

इस दौरान पार्टी के कई नेता और वाराणसी मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद तीन वर्षों से भी कम समय के अंतराल पर 11वीं बार वाराणसी पहुंचे मोदी बड़ालालपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 300 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बुनकर फैसिलिटी सेंटर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल और महामना एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही अरबों रुपये की अनुमानित लागत के आधारभूत विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static