जामा मस्जिद के शाही इमाम ने PM मोदी को बताया यूपी के मुसलमानों का दर्द

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दावा किया है कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत के कारण यूपी की मुस्लिमों में डर व्याप्त है। हालांकि, शाही इमाम ने उम्मीद जताई है कि यूपी की योगी आदित्य नाथ सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में बुखारी ने कहा कि भाजपा ने यूपी में असाधारण जीत दर्ज की, जो कि आर्थिक विकास के नजरिए से नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से देश से दूर थे। हालांकि जब वह वापस लौटे तो उन्हें पता लगा कि यूपी के मुसलमानों में भारी डर और भय व्याप्त है। किसी सरकार से लोगों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि इसके बजाए आत्मविश्वास और विश्वास का माहौल प्रबल होना चाहिए।

बुखारी ने चिट्ठी में कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और आम सहमति के आधार पर चल रही है। इसके साथ ही आप हर बार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को लेकर आगे चले और बार-बार इसे दोहराया। हम उम्मीद करते हैं कि यूपी की भाजपा सरकार भी मोदी के सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम करेगी। इसके साथ ही हमें उम्मीद है कि यूपी और केंद्र सरकार लोगों रोजगार, सुरक्षा और शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static