मण्डी समिति में कर चोरी की शिकायत पर विफरीं शिशु कल्याण मंत्री स्वाति सिंह

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 08:20 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश की मातृ-शिशु कल्याण एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने मंडी समिति में की जा रही कर चोरी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सचिव को चेतावनी दी है। 

स्वाति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि खुले रूप से कर की चोरी की जा रही है। मंडी शुल्क चुकाए बिना ही माल से लदे ट्रक मंडी समिति में प्रवेश कर रहे हैं। परिसर में अधिकांश दुकाने उन्हें बंद मिली और गंदगी का साम्राज्य है। किसान को पीने के पानी तक की व्यवस्था नही है।

 उन्होंने मंडी समिति के सचिव प्रवीण यादव को चेतावनी देते हुए सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में ठीक करने का आदेश दिया है और यह भी कहा है कि वह जल्दी ही मथुरा आएंगी तथा एक बार पुन: अचानक निरीक्षण करेंगी और व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर सत कार्रवाई करेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static