मेयर चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने स्कूली बच्चाें काे बनाया माेहरा

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 06:56 PM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी)- कानपुर में होने वाले मेयर चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है। हर प्रत्याशी अपनी तरह से चुनाव जीतने के लिए जोर लगाए हुए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार वन्दना मिश्रा ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने स्कूल के बच्चों को मोहरा बना दिया। 

दरअसल सर्वोदय नगर व आजाद नगर में डीपीएस स्कूल की दो ब्रांचें हैं जिसकी वाइस चेयरमैन वन्दना मिश्रा हैं। दोनों स्कूलों को अगर मिला लिया जाय तो करीब सात हजार बच्चे पढ़ते हैं। चुनावी गहमागहमी के बीच वन्दना मिश्रा ने अपने दोनों स्कूलों के बच्चों की नोटबुक पर चुनावी नोटिस जारी कर दिया। जिसमें लिखा हुआ है कि वाइस चेयरमैन वन्दना मिश्रा कांग्रेस पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार हैं इसको देखें और सपोर्ट करें। 

इस सम्बन्ध में जब वन्दना मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने साफ़तौर पर इंकार कर दिया आैर इसे मात्र अफवाह बताया। जबकि बाकायदा स्लिप में वाेट के लिए अपील की गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static