BRD ट्रेजडी मामला: यूपी लीगल आथॉरिटी और यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:45 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद अकिब रजा): गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले महीने ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में यूपी लीगल सर्विसेज आथॉरिटी ने आज अपनी जांच रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कर दी है। इस मामले में यूपी सरकार ने भी अपनी जांच व अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अदालत में पेश की है। दोनों ही रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में अदालत में पेश की गई। मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस डीबी भोंसले की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच 18 सितम्बर को इन दोनों रिपोर्टों को देखने के बाद अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले लीगल सर्विसेज अथॉरिटी को जांच का जिम्मा हाईकोर्ट ने ही 31 अगस्त को सौंपा था। 

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले महीने 63 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। आरोप यह लगा था कि बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी से हुई है। बच्चों की मौत के इस मामले में खूब सियासत भी हुई थी। मामले की न्यायिक जांच की मांग का आदेश दिए जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 अर्जियां दाखिल की गई थीं। इन अर्जियों पर सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस एमके गुप्ता की डिवीजन बेंच ने यूपी सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर ली थी। अदालत ने स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी को भी गोरखपुर जाकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। फिलहाल अदालत इस मामले में 18 सितम्बर को फिर से सुनवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static