यूपी लाइव: मतगणना जारी, सभी सीटों के रूझान आए, BJP की सरकार बनना तय

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 11:39 AM (IST)

LIVE UPDATE:- 

- 302 सीट पर बीजेपी आगे
- 23 सीट पर बसपा आगे
- 71 सीट पर सपा-कांग्रेस पार्टी आगे
- महाराजगंज से भाजपा बंपर जीत की और, नंबर दो पर बसपा
-अमेठी में भाजपा की गरिमा सिंह ने मंत्री गायत्री प्रसाद को पछाड़ा
-सीएम अखिलेश ने मानी हार, राज्यपाल को 2 बजे सौंप सकते हैं इस्तीफा
- रूझानों में अब तक 30 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई मायावती की बसपा
-वाराणसी में भाजपा का जश्न शुरू, सभी उम्मीदवार आगे
-403 में से 387 सीटों के रूझान आए, भाजपा 276 सीटों पर आगे
-फतेहपुर की सभी सीटों पर भाजपा भारी मतों से आगे
- अागरा कैंट विधासनभा सीट से बसपा उम्मीदवार आगे
- अमेठी सीट से कांग्रेस और भाजपा को झटका, मंत्री गायत्री प्रजापति आगे
-सत्ताधारी सपा से 200 सीटों पर आगे चल रही है भाजपा
- 62 दलित सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे
- 380 सीटों के रूझानों में भाजपा 270 पर आगे
- गोरखपुर से बीजेपी के राधामोहन दास आगे
- मुस्लिम सीटों पर बीजेपी आगे
- फतेहपुर की सभी 6 सीटों पर भाजपा आगे
- वाराणसी में चला पीएम मोदी का जादू, सभी 8 सीटों पर भाजपा आगे
- गोंडा की सभी 7 और पीलीभीत की सभी 4 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे
- इलाहाबाद से बसपा की पूजा पाल पीछे
- जसवंतनगर सीट पर शिवपाल यादव चल रहे पीछे
- कुंडा से निर्दलीय उम्मीदवार राजा भइया पीछे
- मेरठ कैंट से बीजेपी के सत्य प्रकाश बसपा के सत्येंद्र सोलंकी से 7 हज़ार से आगे
- फैजाबाद की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
- मऊ से बसपा के मुख्तार अंसारी पीछे
- बलिया से बसपा के नारद राय पीछे
- इलाहाबाद से बसपा की पूजा पाल पीछे
- लखनऊ कैट से स्वाति सिंह पीछे
- अमेठी से गायत्री प्रजापति आगे
- पैडरोना से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
- सभी बड़े शहरों मे बीजेपी सबसे आगे
मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त


नई दिल्ली\लखनऊ:उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रूझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। देश के राजनीतिक भविष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके सुधार के एजैंडे के परिप्रेक्ष्य में एक तरह से जनमत संग्रह समझे जाने वाले इन चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी।

कांग्रेस का दावा, पंजाब में सत्ता की बागडोर उसके हाथ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन भाजपा के रथ को रोकने को लेकर आशान्वित है जिसे बिहार और दिल्ली में कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस का दावा है कि पंजाब की सत्ता की बागडोर इस बार उसे मिलने वाली है। वहीं पार्टी उत्तराखंड और मणिपुर में एक बार फिर से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिख रही है।

यूपी में चुनाव केन्द्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती
बता दें कि आम आदमी के लिए भी यह चुनाव काफी महत्व रखता है जो दिल्ली से बाहर अपनी राजनीतिक साख जमाने की कोशिश में जुटी है तथा पार्टी ने पंजाब और गोवा में कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। केवल उत्तर प्रदेश में चुनाव केंद्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती की गई हैं। इस तरह देश भर में चुनाव केंद्रों पर केंद्रीय बलों के कई हजार जवानों को तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static