राताें-रात फेरीवाला बना कराेड़ाें का मालिक!

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 04:11 PM (IST)

लखनऊः रातों रात करोड़पति या लखपति बनने का सपना तो सभी देखते हैं, लेकिन हकीकत में किसी को रातों रात खरबपति बनते नहीं सुना होगा। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के रतनपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार के साथ कुछ एेसा ही हुअा है। जानकारी के मुताबिक, सुनील फेरी लगाकर रेडीमेड कपड़े का कारोबार करता है। 22 मई को माल खरीदने के बाद वह पेमेंट के लिए 10 हजार रुपए निकालने एटीएम गया, लेकिन पैसे नहीं निकले। उसके बाद उसने 2 हजार निकालने की कोशिश की, फिर भी नहीं निकला। जब मोबाइल पर मैसेज चेक किया तो उसका बैलेंस 885530816453.54 रुपए था।

PunjabKesari

जैसे ही सुनील ने मैसेज पढ़ा उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह पूर्वांचल बैक की शाखा पहुंचा। बैंक कर्मी भी बैलेंस देखकर हैरान रह गए। उस दिन बैंक मैनेजर के अवकाश पर होने की वजह से वह एरिया फील्ड ऑफिसर से मिला। उसने सुनील को बताया कि ज्यादा पैसे की वजह से एकाउंट सीज है। सुनील का कहना है कि पैसे तो वापस हो गए, साथ ही उसके भी 24000 रुपए में से 14000 गायब है। अब उसके एकाउंट में 10000 बैलेंस हैं। बैंक मैनेजर ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि सुनील के खाते की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static