अब ऑनलाइन पोर्न देखने पर बजेगा 'हर हर महादेव' का भजन

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 10:01 AM (IST)

वाराणसीः विश्व प्रसिद्ध बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस (आईएमएस) ने एक अनाेखा माेबाइल एप बनाया है। यह एप मोबाइल में पोर्न देखने की कोशिश के दौरान साइट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर की तरह काम करेगा। एप का नाम हर हर महादेव एप रखा गया है। 

क्या कहते हैं आईएमएस के न्यूरोलॉजिस्ट?
एप को बनाने वाले आईएमएस के न्यूरोलॉजिस्ट का कहना है कि यह एप उन पोर्न साइट्स को फोन में ब्लॉक करता है, जहां पोर्न या आपत्तिजनक कंटेंट उपलब्ध होता है। दिलचस्प बात है कि अगर किसी ने फोन में एप को अपलोड कर लिया है और वह उसमें पोर्न देखने की कोशिश करता है, तो एप उस साइट को ब्लॉक करके उसी दौरान भजन प्ले करने लग जाता है। 
PunjabKesari
फोन में आपत्तिजनक कंटेंट काे भी राेकेगा
न्यूरोलॉजर डॉ. विजय नाथ मिश्रा का कहना है कि अगर कोई अपने फोन में आपत्तिजनक कंटेंट नहीं आने देना चाहता है तो इस एप से बेहतर फिल्टर उसे नहीं मिलेगा।

3800 साइट्स को कर सकता है ब्लॉक 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एप को बनाने में करीब 6 महीने लगे हैं और इसमें करीब 3800 साइट्स को ब्लॉक करने का फीचर डाला गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एप में बेहतर फीचर्स की व्यवस्था पर लगातार काम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static