मेरे खिलाफ सी.बी.आई. का दुरुपयोग किया जा रहा है : मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली : बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होने में लगभग एक वर्ष रह गया है जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना में हुए घोटाले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। मायावती ने राज्यसभा में डा. बी.आर. अंबेदकर के 125वें जयंती समारोह के उपलक्ष्य में देश के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता पर चल रही चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान भी उन्हें ताज कॉरीडोर घोटाले में सी.बी.आई. ने फंसाने का प्रयास किया था लेकिन उच्चतम न्यायालय से उन्हें इस मामले में न्याय मिला था।

उन्होंने कहा कि इस बार भी बसपा उत्तर प्रदेश में मजबूत होकर उभरी है और फिर सत्ता में आएगी। बसपा नेता ने कहा कि 2002 के उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था जिसके कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर सरकार बननी पड़ी थी। कुछ दिनों बाद ही हिन्दुवादी मानसिकता को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपना एजैंडा लागू करने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने 2003 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static