विश्वनाथ मंदिर के पास ‘अंडर ग्राऊंड मार्केट’, 2 कर्मचारी निलम्बित

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 07:30 AM (IST)

वाराणसी: वाराणसी के अति संवेदनशील प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके के प्रतिबंधित ‘यैलो जोन’ से चंद कदमों की दूरी पर जर्जर मकानों के 10-15 फीट जमीन के नीचे लगभग 15 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में निर्माणाधीन 3 ‘अंडर ग्राऊंड मार्केट’ का पता चलने से यहां हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया कि मार्कीट को सील कर दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला कि अवैध निर्माण व्यावसायिक इस्तेमाल के उद्देश्य से गत 2 वर्षों से चल रहा था। आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री विश्वनाथ मंदिर के ‘यैलो जोन’ से महज 50 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से 3 निर्माणाधीन ‘अंडर ग्राऊंड मार्केट’ देखीं। इसकी जानकारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को दी गई, जिसके आधार पर उन्हें सील कर दिया गया है।

भारद्वाज ने बताया कि चौक क्षेत्र के दाल मंडी इलाके में उन्हें गश्त के दौरान जमीन के नीचे रोशनी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने निर्माणीधीन स्थलों को जाकर देखा। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के 2 कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static